21 July 2025
Photo: Instagram @kkundrra
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. उन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है.
Photo: Instagram @kkundrra
पावर कपल करण-तेजस्वी इन दिनों लोनावला में एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों ने अपने वेकेशन की झलक फैंस संग भी शेयर की है.
Photo: Instagram @kkundrra
वेकेशन पर करण-तेजस्वी एक दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आए. दोनों ने कई लजीज पकवानों का भी मजा लिया.
Photo: Instagram @kkundrra
बारिश के मौसम में करण और तेजस्वी लोनावला की हसीन वादियों में कोजी होते दिखे. दोनों की इंटेंस केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत रही है.
Photo: Instagram @kkundrra
वेकेशन पर दोनों ने रोमांटिक डेट नाइट भी एन्जॉय की. तेजस्वी ने अपने होटल के बेडरूम का टूर भी कराया.
Photo: Instagram @kkundrra
लेडी लव संग खास पलों को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा- रोड ट्रिप मेरी भूखी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ.
Photo: Instagram @kkundrra
करण और तेजस्वी का मस्तीभरा अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. फैंस दोनों को मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
करण और तेजस्वी को किसी ने क्यूटेस्ट कपल कहा तो किसी ने ब्यूटीफुल बताया. कुछ यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा- तेजरन को किसी की नजर न लगे.
Photo: Instagram @kkundrra
बता दें कि करण-तेजस्वी की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस में हुई थी. तेजस्वी बॉयफ्रेंड करण से 8 साल छोटी हैं. मगर उम्र दोनों के रिश्ते में दीवार नहीं बनी. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है.
Photo: Instagram @kkundrra