9 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग वेकेशन पर एक्टर, बांहों में लेकर लुटाया प्यार, दिखी केमिस्ट्री 

7 APRIL

Credit: Instagram

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन की लवेबल जोड़ी है. दोनों का साथ फैंस को खूब भाता है.

रोमांटिक हुए करण-तेजस्वी

करण-तेजस्वी जब भी साथ आते हैं फैंस का दिन बना देते हैं. इन दिनों कपल वेकेशन पर है. 

तेजस्वी ने इंस्टा पर अपनी रोमांटिक फोटोज को शेयर किया है. इनमें करण उनके साथ रोमांटिक होते हुए दिखे.

हिल एरिया में वो एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आए. रेड ट्यूब टॉप में वो किलर लगीं. 

एक तस्वीर में करण अपनी लेडीलव की बाहों में रिलैक्स करते दिखे. वहीं तेजस्वी ने ये रोमांटिक मोमेंट अपने कैमरे में कैद किया.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लेटेस्ट फोटो डाली है जिसमें वो दुबई के रेस्टोरेंट में डिनर एंजॉय कर रही हैं. फैंस ने कपल को ढेर सारा प्यार दिया है.

करण और तेजस्वी सालों से साथ हैं. उन्हें बिग बॉस में प्यार हुआ था. तबसे उनका साथ बरकरार है. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच हिट है.