9 साल बड़े बॉयफ्रेंड से शादी का दबाव? एक्ट्रेस को करियर की चिंता, बोलीं- जब मैं तैयार...

4 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों जब भी साथ आते हैं छा जाते हैं.

तेजस्वी-करण कब करेंगे शादी?

कई दफा उनके मैरिज प्लान्स पर बात हुई है. फैंस ने वेडिंग डेट्स भी निकाल दी. लेकिन बाद में शादी जैसा कुछ होता नजर नहीं आया.

एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा संग मैरिज प्लान्स पर बात की है. उन्होंने बताया कि उनपर शादी का कोई दबाव नहीं है.

एक्ट्रेस ने कहा- मुझसे और करण से शादी पर ढेरों सवाल किए जाते हैं. करण समझते हैं कि मैं प्रोफेशनल लाइफ में एक खास जगह पर हूं.

वो तभी शादी के लिए कहेंगे जब उन्हें लगेगा मैं इसके लिए तैयार हूं. उन्हें पता है मैं जिंदगी से क्या चाहती हूं. 

हम दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सिक्योर हैं. तो इसलिए हमारे ऊपर शादी करने का कोई दबाव नहीं है.

वो कहती हैं- मुझे याद है मैंने घर खरीदा था और खबरें आईं कि करण-तेजस्वी ने साथ में घर खरीदा है. मुझे लगा- क्या आप जानते भी हो मैं कौन हूं?

क्या आपको पता है मैंने इंडस्ट्री में कितना लंबा काम किया है. ये ऑफेंसिव था. मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन करण ने बताया कि ये घर मैंने खरीदा था.

करण और तेजस्वी की लव स्टोरी बिग बॉस 15 में शुरू हुई थी. दोनों शो से निकलने के बाद से साथ हैं.