3 साल बाद बॉयफ्रेंड करण संग टूटा रिश्ता? ब्रेकअप पर बोलीं तेजस्वी- फर्क नहीं पड़ता

20 June 2025

Credit: Instagram

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के एडोरेबल कपल हैं. फैंस के लिए उनका साथ दिखना ट्रीट होता है.

ब्रेकअप पर बोलीं तेजस्वी

हाल ही में जब बर्थडे के दिन तेजस्वी ने महाकाल मंदिर से करण कुंद्रा के बिना फोटो शेयर की थी. तब उनका रिश्ता टूटने की खबर आई थी.

अब हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ब्रेकअप रूमर्स पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है ऐसी बातें उन्हें इफेक्ट नहीं करती हैं.

उन्होंने कहा- मुझे पता है हमारी पर्सनल लाइफ पर लोगों का ज्यादा फोकस है. लेकिन मैं ऐसा नहीं मानती कि वो ब्रेकअप पर ही फोकस करते हैं.

हमारे फैंस ऐसी चीजें कर खुद को एंटरटेन करते हैं. लेकिन ठीक है कोई बात नहीं. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.

हमें भी ये बातें फनी लगती हैं. हम इन बातों को सुनकर हंसते हैं. तेजस्वी ने ये भी बताया क्यों वो और करण साथ में प्रोजेक्ट नहीं करते.

वो कहती हैं- मुझे लगता है लोग हमें साथ देखने को बेताब हैं. लेकिन हम दोनों साथ में बहुत महंगे हैं. हमें लोगों को बहुत प्यार मिलता है.

करण अपने प्रोजेक्ट में बिजी हैं. मैं भी अपने इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट्स करती हूं. मुझे नहीं लगता इसने हमारे काम पर फर्क डाला है.

करण-तेजस्वी टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हैं. दोनों की जोड़ी बिग बॉस 15 में बनी थी. 2021 से वो रिलेशनशिप में हैं.