6 April 2025
Credit: Tejasswi Prakash
टीवी इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आजकल 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं. अपनी कुकिंग स्किल्स से जजेज को इम्प्रेस करती दिख रही हैं.
ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा रहना, हर किसी सेलेब के लिए आसान नहीं होता. कहीं न कहीं ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. तेजस्वी भी हुईं.
बॉडीशेमिंग के अलावा तेजस्वी कई बार लुक्स को लेकर क्रिटिसाइज भी की गईं. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में तेजस्वी ने इसपर अपनी बात रखी.
तेजस्वी ने कहा- मेरा बॉडी टाइप अजीब था. पतली बॉडी थी, लेकिन चेहरा चबी था. लोग कन्फ्यूज हो जाते थे. बोलते थे कि 'फुटबॉल फेस' लगता है.
"आज भी मेरा फेस थोड़ा चबी है. मैं नहीं जानती कि मैं इसे कब तक बदल भी पाऊंगी. मैं निगेटिव कॉमेंट्स लेती ही नहीं. बल्कि उसमें पॉजिटिव बदलाव करने की कोशिश करती हूं."
"मैं सोचती हूं कि अपना प्रोटीन इनटेक बढ़ा दूं और फेस योगा करना शुरू कर दूं. मैं बुरे कॉमेंट्स को कभी कुद पर हावी नहीं होने देती. अगर फीडबैक मिलता है तो मैं उसपर काम करने का सोचती हूं."