आधी उम्र के हीरो से 'शादी', शो पर हुआ बवाल, जब विवादों में रहीं तेजस्वी

9 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की नागिन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश 10 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं.  ऐसे में हम उनकी लव लाइफ और करियर पर बात कर रहे हैं.

हैप्पी बर्थडे तेजस्वी

साल 2013 में तेजस्वी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका पहले शो 'मधुबाला: एक इश्क एक जुनून' था. अपने करियर में उन्होंने 'बेइंतेहा', 'बालिका वधू' और 'कृष्णादासी' जैसे शोज में काम किया.

लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब तेजस्वी प्रकाश विवादों में रहीं. उन्होंने 'पहरेदार पिया की' नाम के सीरियल में काम किया था. इस ने विवादों में जगह बनाई थी.

इस शो ने विवादों में जगह बनाई थी. शो की कहानी एक 18 साल की लड़की की थी, जिसकी शादी उसकी आधी उम्र के राजकुमार से होती है.

शो के कॉन्सेप्ट से लेकर उसके सीन्स तक हर चीज पर आपत्ति जताई गई थी. इसे लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि सीरियल को बंद करना पड़ा था.

हालांकि बाद में ये शो टीवी पर वापस आया. इस बार तेजस्वी को उन्हीं की उम्र के राजकुमार की बीवी दिखाया गया था. तब जाकर शो से जुड़ा विवाद खत्म हुआ.

तेजस्वी की डेटिंग लाइफ की बात करें तो वो एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं. दोनों की उम्र के बीच 9 साल का फालसा है.

दोनों की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में हुई थी. शो पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अभी तक उनका साथ कायम है.

तेजस्वी प्रकाश, एकता कपूर के शो 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं. वो इस समय टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं.