5 May, 2023 Photos: Instagram

9 साल छोटी गर्लफ्रेंड की बाहों में एक्टर, कैमरे पर हुए रोमांटिक, वायरल हुआ था Liplock

परफेक्ट कपल हैं करण-तेजस्वी

टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है.

दोनों की नई फोटोज सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देख आप भी कहेंगे कि करण-तेजस्वी मेड फॉर ईच अदर हैं.

तस्वीरों में तेजस्वी अपने बॉयफ्रेंड पर प्यार लुटा रही हैं. वे करण को अपनी बाहों में जकड़े हुए हैं और पैंपर कर रही हैं.

दूसरी फोटो में दोनों पाउट बना रहे हैं. कपल की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं. लोगों ने हार्ट इमोजी कमेंट्स में पोस्ट किए हैं.

फोटोज में करण और तेजस्वी की खट्टी मीठी केमिस्ट्री देखने को मिलती है. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं.

करण और तेजस्वी आए दिन साथ में स्पॉट किए जाते हैं. दोनों का एक दूसरे के बिना मन नहीं लगता है.

कपल की इन फोटोज पर कमेंट करते हुए शख्स ने लिखा- हैप्पी कपल. दूसरे ने लिखा- इनकी जोड़ी सुपरब है.

करण और तेजस्वी की मुलाकात बिग बॉस हाउस में हुई थी. शो में दोनों का प्यार परवान चढ़ा. 

शो खत्म हुए काफी वक्त हो गया है. करण-तेजस्वी आज भी साथ हैं. उनका बॉन्ड पहले से और स्ट्रॉन्ग हुआ है.