करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों के रोमांस के चर्चे अक्सर होते हैं. अब दोनों को डेट पर साथ देखा गया.
तेजस्वी और करण का रोमांस
करण और तेजस्वी साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में दोनों रोमांटिक डेट पर गए थे.
रेस्टोरेंट से निकलते हुए कपल को देखा गया. यहां दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. उनका ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.
फैंस ने कपल के वायरल वीडियो पर खूब कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पावर और क्यूट कपल.' दूसरे ने लिखा, 'हाय, किसी की नजर न लगे.'
वैसे अपने नए इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग शादी को लेकर भी बात की है. उन्होंने बताया कि शादी का उन्हें कोई प्रेशर नहीं है.
तेजस्वी ने कहा, 'मुझे और करण को कई बार शादी से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ता है. करण समझते हैं कि मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ में एक स्टेज पर हूं.'
'जब भी उन्हें लगेगा कि मैं शादी के लिए तैयार हूं, वो मुझसे शादी कर लेंगे. उन्हें पता है वो अपनी जिंदगी में क्या चाहते हैं और हम अपने रिश्ते में काफी सिक्योर हैं. तो हमें कोई प्रेशर नहीं है.'
तेजस्वी और करण की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस' के दौरान हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और अब वो साथ हैं. दोनों की उम्र में 9 साल का फासला है.