30 May, 2022

तेजस्वी संग प्यार में डूबे करण, देखें रोमांटिक फोटो

 करण और तेजस्वी आए दिन सूर्खियों में बने रहते हैं.

Piccredit: tejasswiprakash instagram

टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस से शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था.

Piccredit: tejasswiprakash instagram

 शो के बाहर आने के बाद भी फैन्स लगातार इस जोड़ी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं.

Piccredit: tejasswiprakash instagram

दोनों की कुछ फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Piccredit: tejasswiprakash instagram

इस तस्वीर में तेजस्वी और करण एक-दूसरे की बाहों में सिमटे हुए नजर आ रहे हैं.

Piccredit: tejasswiprakash instagram

 इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तेजस्वी ने कैप्शन में लिखा, ‘हेलो मिस्टर स्मिथ’.

Piccredit: tejasswiprakash instagram

यह पहली बार नहीं है कि तेजस्वी और करण एक दूसरे के संग रोमांटिक नजर आए हैं.

Piccredit: tejasswiprakash instagram

तस्वीरों में कपल को एक-दूसरे के बेहद नजदीक जाते देखा जा सकता है. 

Piccredit: tejasswiprakash instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More