करण और तेजस्वी आए दिन सूर्खियों में बने रहते हैं.
टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस से शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था.
शो के बाहर आने के बाद भी फैन्स लगातार इस जोड़ी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं.
दोनों की कुछ फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इस तस्वीर में तेजस्वी और करण एक-दूसरे की बाहों में सिमटे हुए नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तेजस्वी ने कैप्शन में लिखा, ‘हेलो मिस्टर स्मिथ’.
यह पहली बार नहीं है कि तेजस्वी और करण एक दूसरे के संग रोमांटिक नजर आए हैं.
Piccredit: tejasswiprakash instagramतस्वीरों में कपल को एक-दूसरे के बेहद नजदीक जाते देखा जा सकता है.
Piccredit: tejasswiprakash instagram