प्रियंका की बहन को 'तहलका' ने बांटे कपड़े, पत्नी ने तोड़ा रिश्ता! बोली- ईंटें मारूंगी...

19 OCT 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 में यूट्यूबर सनी आर्य उर्फ 'तहलका भाई' भी शामिल हुए हैं. 'तहलका भाई' शो में तलहका मचाने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल कुछ खास नहीं कर पाए.

यूट्यूबर की पत्नी का फूटा गुस्सा

'तहलका भाई' फिलहाल घर में कनेक्शन्स बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी को लड़कियों संग उनका बातचीत करना पसंद हीं आ रहा.

दरअसल, शो में सनी एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे को अपने कपड़े गिफ्ट करते दिखे. 

लेकिन पति की इस हरकत पर सनी की पत्नी भड़क गईं. वायरल वीडियो में वो सनी पर अपना गुस्सा निकलाते हुए देखी जा सकती हैं. 

सनी आर्य की पत्नी चिल्लाते हुए कहती हैं- ये आदमी कुछ ज्यादा ही बन रहा है. इसके कपड़े मैं पहन लेती थी ना तो ये आदमी इतना क्लैश काटता था.

यहां पर ये इतने महंगे-महंगे कपड़े लेकर गया है और सब लड़कियों को बांट रहा है. ये दुकानदार बन रहा है. हर लड़की को एक्सपेंसिव कपड़े गिफ्ट कर रहा है. 

मुझे समझ नहीं आ रहा ये ऐसा क्यों कर रहा है? ये सब करने नहीं भेजा था इसे मैंने. बोल रहा है मेरा ट्राउजर पहन लो. 

घर में इसे पता नहीं है कि होता क्या है ट्राउजर. वहां इसे अंग्रेजी भी आ गई. मेरा दिमाग खराब हो रहा है. अब मैं घर में नहीं रहूंगी. 

मुझे प्रॉपर्टी दिलाओ मैं अपना खत्म करूं. मेरे मन पर पत्थर पड़े हुए हैं. मैं वहीं ईंटें उठाकर पटकूंगी यहां. आपको क्या लगता है तहलका की पत्नी का गुस्सा कितना जायज है?