स्विमसूट पर ट्रोल, एक्टर की वाइफ ने दिया जवाब
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
टीजे अपनी सोलो फोटोज के अलावा पति और तीनों बच्चों संग भी तस्वीरें शेयर किया करती हैं.
पिछले दिनों स्विमसूट में तस्वीरें शेयर करने पर उन्हें ट्रोल किया गया. टीजे ने अब रिएक्ट किया है.
ट्रोल्स ने उनके टमी पर कमेंट करते हुए कहा था कि वो शेप में नहीं है. टीजे ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
टीजे ने उसी स्विमसूट में फिर से अपनी तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है.
टीजे सिद्धू ने लिखा, ''मैं ग्लोसी, टच्ड अप तस्वीरें शेयर नहीं करना चाहती जिससे मेरी बॉडी अच्छी दिखे.''
उन्होंने कहा, ''मैं खुद को छिपाना नहीं चाहती हूं. मुझे वजन की कोई बड़ी समस्या नहीं है.''
टीजे ने आगे कहा- ''मैंने लोगों को प्रभावित करने की चिंता नहीं की. मैं लोगों को प्रेरित करने की परवाह करती हूं.''
टीजे ने बताया, ''अपनी फीयरलेस स्प्रिट को बरकरार रखते हुए मैंने एक स्विमवियर ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए हां कहा.''
टीजे के मुताबिक, ''स्विमवियर ऐड के लिए मैंने कुछ हैक्स भी अपनाया. मैंने ब्लैक कलर पहना क्योंकि ये स्लिम दिखाता है.''
टीजे सिद्धू ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. टीजे और करणवीर टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं.
टीजे ने गोवा में पति और बच्चों संग वेकेशन पर एंजॉय करते हुए कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.