माधुरी से कियारा तक इन सेलेब्स ने टीचर्स को किया याद

By: Pooja Saha 5th September 2021

आज 5 सितंबर को देशभर में श‍िक्षक दिवस यानी टीचर्स डे मनाया जा रहा है. 

हर साल 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में श‍िक्षक दिवस मनाया जाता है. 

शिक्षक दिवस के मौके पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने गुरुओं को बधाई दी है.

माधुरी दीक्ष‍ित ने लिखा 'आज इस खास अवसर पर मैं अपने सभी गुरुओं को मुझे जिंदगी की महत्वपूर्ण सीख देने के लिए धन्यवाद देती हूं. 

डायरेक्टर सुभाष घई ने लिखा 'एक छात्र होता है जो अपने श‍िक्षक की दी हुई सीख से और आगे सीखता है और एक दिन खुद एक गुरु बनता है....

तापसी पन्नू ने श‍िक्षक दिवस की बधाई देते हुए लिखा- 'हर बेखौफ ख‍िलाड़ी के पीछे, एक बेखौफ कोच होता है!' 

तापसी ने अपने गुरु @NooshinKhadeer का नाम मेंशन करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और श‍िक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी. 

हेमा मालिनी ने भी बधाई देते हुए लिखा, 'हमारे सभी महान शिक्षकों को बधाई जिन्होंने वर्षों से हमें जीवन में बहुत कुछ सिखाया'.

कियारा ने कहा- 'उन सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं जिन्होंने हमें आकार दिया है और हमें प्रेरित किया है कि हम आज कौन हैं'!

सुनिल शेट्टी ने कहा, उन सभी गुरुओं को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने जीवन का पाठ पढ़ाया है. उन्होंने कहा 'मेरे लिए हर दिन शिक्षक दिवस है, आइए आज का दिन धन्यवाद और सलाम के साथ मनाएं'!

ईशा देओल ने अपनी मां हेमा माल‍िनी के साथ बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा -'मेरा मां, मेरी पहली गुरू'.

सभी गुरुओं को शिक्षक दिवस की बधाई.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...