ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे सफल महिलाओं में गिनी जाती हैं.
वहीं अब उनकी बिल्ली Olivia दुनिया भर के सबसे अमीर पेट्स में से एक बन गई है.
AllAboutCats.com की रिपोर्ट के मुताबिक, Olivia वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर पालतू जानवरों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है.
सिंगर 2014 में Olivia को बच्चे की तरह अपने घर में लाई थीं.
Olivia के अलावा, टेलर के पास दो और कैट्स भी हैं- मेरेडिथ ग्रे और बेंजामिन बटन.
फोर्ब्स 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, टेलर स्विफ्ट की कुल संपत्ति $570 मिलियन यानी 4700 करोड़ रुपये है.
फोर्ब्स हर साल दुनियाभर के सबसे अमीर जानवरों की लिस्ट जारी करती है. इस बार इस सूची में टेलर स्विफ्ट की कैट का नाम शुमार है.
Olivia का खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है. पर वो टेलर स्विफ्ट के साथ कई कमर्शियल में नजर आ चुकी हैं. Olivia कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं.
अपने काम और लोकप्रियता की वजह Olivia की नेट वर्थ 97 मिलियन डॉलर यानी 800 करोड़ रुपये हो गई है.
Oprah Winfrey, Karl Lagerfeld और Betty White के पेट्स को भी दुनिया के सबसे अमीर पेट्स की लिस्ट में शामिल किया गया है.