टेलर स्विफ्ट इरास टूर पर हैं, जिसमें वे पूरे यूएस में कान्सर्ट कर रही हैं.
कीड़ा खा गईं टेलर स्विफ्ट
शिकागो में जब वे कान्सर्ट में परफार्म कर रही थीं, तभी अचानक उनके मुंह में कीड़ा चला गया और वो जोर-जोर से खांसने लगीं
इस घटना की जानकारी उन्होने तुरंत अपने फैंस को दी जिसे सुनकर दर्शक हंसने लगे.
शिकागो में चल रहे कान्सर्ट में कीड़ा निगल जाने के बाद टेलर स्विफ्ट ने केंडिड रिएक्शन दिया. जिसकी फैंस तारीफ कर रहे हैं.
टेलर स्विफ्ट के साथ हुई इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सबसे ज्यादा बात सिंगर के रिएक्शन की हो रही है. मुंह में कीड़ा चले जाने के बाद वो लगातार खांस रही थीं और फैंस से बातें भी कर रहीं थीं.
इस पूरी घटना को टेलर ने बहुत ही हल्के में लिया. सिंगर ने फैंस से मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या आपने में से किसी ने इस इन्सीडेंट को कैप्चर किया है.
टेलर स्विफ्ट इरास टूर पर हैं. इस दौरान वो पूरे यूएस का दौरा करेंगी. उनका यह टूर 17 मार्च से शुरू हुआ था.
हाल ही में टेलर स्विफ्ट ने बताया कि उनका टूर एक्सटेंड हुआ है. अब यह मैक्सिको, अर्जेंटीना और ब्राजील में भी होगा. इस वजह से उनका यह टूर 26 नवबंर तक चलेगा.