हॉलीवुड की फेमस पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट का ब्रेकअप हो गया है. खबरों की मानें तो टेलर और उनके बॉयफ्रेंड Joe Alwyn छह साल साथ रहने के बाद अलग हो गए हैं.
साल 2016 में टेलर और जो ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. 6 सालों में उन्होंने अपने प्यार को लेकर ज्यादा बात नहीं की. अब दोनों के अलग होने की खबर से फैंस का दिल टूट गया है.
टेलर स्विफ्ट इन दिनों म्यूजिक टूर पर निकली हुई हैं. फैंस के मुताबिक, उन्होंने अपने Eras Tour की परफॉरमेंस में बदलाव कर ब्रेकअप का हिंट दिया था.
परफॉरमेंस के दौरान उन्होंने बॉयफ्रेंड Joe Alwyn के लिए लिखे गाने 'इनविजिबल स्ट्रिंग' को गाने 'द 1' से बदल दिया था. इसकी वजह से माना गया कि टेलर ने ब्रेकअप का हिंट दिया है.
'द 1' गाने की बात करें तो इसके बोल हैं- 'ये अच्छा होता अगर तुम मेरे लिए बने होते.' इन्हीं को लेकर शक जताया जा रहा है कि टेलर अब बता रही हैं कि जो उनके लिए नहीं बने थे.
टेलर स्विफ्ट और जो को लेकर खबर ये भी है कि दोनों ने पिछले साल चोरी-चुपके शादी कर ली थी. लेकिन ये शादी लीगल नहीं थी. हालांकि इस खबर के पीछे कितनी सच्चाई है ये अभी कोई नहीं जानता.
टेलर स्विफ्ट हॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं. वो अक्सर ही अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप के चलते खबरों में जगह बनाती हैं. टेलर का नाम अभी तक कई बड़े सितारों से जुड़ चुका है.
33 साल की टेलर स्विफ्ट अभी तक 'रेप्युटेशन', 'एवरमोर', 'फोकलोर', 'टेलर स्विफ्ट', 'स्पीक नाउ', '1989', 'लवर' और 'मिडनाइट्स' नाम की एल्बम रिलीज कर चुकी हैं.
उनके गाने 'लव स्टोरी', 'द 1', 'कार्डिगन', 'ऑल टू वेल' और 'वी आर नेवर गेटिंग बैक टुगेदर' संग अन्य फैंस के फेवरेट हैं. अभी टेलर और जो ने अपने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म नहीं किया है.