दूसरों का भविष्य बताने वाली ये कंटेस्टेंट, खुद अपना रास्ता भटकी, होगी बिग बॉस से बाहर?

2 JULY 2024

Credit: Social Media

पॉपुलर टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी बिग बॉस ओटीटी 3 में बड़ी धूम-धड़ाके के साथ गई थीं. स्टेज पर अनिल कपूर संग उनकी एनर्जी देखर लगा था कि वो शो में काफी दिमाग से खेलेंगी. 

शो से बाहर होंगी मुनीषा

लेकिन अफसोस...ऐसा नहीं हुआ. मुनीषा पहले ही हफ्ते में बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट बन चुकी हैं.

मुनीषा का शो में न कोई गेम प्लान है और न कोई स्ट्रेटेजी. उनके खुद के कोई मुद्दे भी नहीं है. मुनीष हमेशा खोई-खोई और डरी-सहमी नजर आती हैं. 

मुनीषा शो में ज्यादातर बैकग्राउंड में ही दिखती हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वो बिग बॉस के घर में खेलने नहीं, बल्कि पिकनिक मनाने आई हैं. 

मुनीषा हर किसी की गुड बुक्स में रहने के लिए हर बात को शुगरकोट करके बोलती हैं.  

पायल मलिक भी बाहर निकलकर ये बात बोल चुकी हैं. पायल का कहना है कि मुनीषा शो में रहना डिजर्व नहीं करती हैं.

मुनीषा का बोरिंग और स्लो गेम देखकर बिग बॉस के फैंस भी बोर हो गए हैं. फैंस का मानना है कि इस हफ्ते मुनीषा ही शो से बाहर निकलेंगी, क्योंकि वो नॉमिनेटेड हैं.

मुनीषा की बात करें तो वो बिग बॉस में अक्सर टैरो कार्ड रीडिंग से घरवालों के भविष्य के बारे में बताती हैं, लेकिन शो में उनका खुद का भविष्य ही संकट में दिखाई दे रहा है. अब मुनीषा इस हफ्ते शो से बाहर होती हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.