25 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम


लग्जरी कार छोड़कर जेठालाल ने मैट्रो से किया सफर, फैंस बोले- बबीता जी कहां हैं?

जेठालाल ने मैट्रो से किया सफर

 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो का हर एक किरदार घर-घर पॉपुलर है. इन्हीं में से एक जेठालाल भी हैं. 

शो में जेठालाल का रोल दिलीप जोशी अदा कर रहे हैं, जो हर दिन अपने किरदार को बेहतर बनाते जा रहे हैं. 

वीकेंड पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल महंगी कार छोड़कर मुंबई मैट्रो से सफर करने निकले. 

मुंह में मास्क लगाकर दिलीप जोशी ने मैट्रो का सफर खूब एंजॉय किया, उन्होंने सोशल मीडिया पर मैट्रो राइड की फोटो और वीडियो भी शेयर किया है. 

वीडियो शेयर करते हुए दिलीप जोशी लिखते हैं, आज मुंबई मेट्रो की सवारी के लिए गया और मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि बहुत खूब. इसे बनाने वाले लोगों को बहुत बधाई. 


 'तारक मेहता' के जेठालाल को मैट्रो से सफर करता देख फैंस को बबीता जी और दयाबेन की याद आ गई. 

कमेंट्स में लोग उनके फेवरेट जेठालाल से कह रहे हैं कि बबीता जी को ले जाते. 

वहीं किसी ने कहा कि दयाबेन को भी लाना चाहिए था. 

वहीं एक फैन ने दिलीप जोशी से ये भी कहा कि उन्हें मैट्रो खरीद लेनी चाहिए. फैंस के कमेंट्स को देखकर साफ पता चल रहा है कि जेठालाल के किरदार को लोग कितना पसंद करते हैं.