12 May 2025
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अपनी दमदार एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं.
मुनमुन दत्ता ने अब अपने करियर के शुरआती दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि एक समय पर उनके पास घर का किराया देने के भी पैसे नहीं होते थे.
ईटाइम्स संग बातचीत में मुनमुन ने बताया कि वो एक छोटे शहर में बड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मेरी मां की काफी कम उम्र में ही शादी हो गई थी. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी हमारी परवरिश करने और परिवार की देखभाल करने में निकाल दी.
'लेकिन उन्होंने कभी मुझपर शादी करने का प्रेशर नहीं बनाया. बल्कि उन्होंने हमेशा मुझसे करियर पर फोकस करने, ट्रैवल करने और मेरी लाइफ खुलकर जीने को कहा है. '
एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनके होमटाउन में लोग उनकी शादी के बारे में सवाल करते हैं तो उनकी मां खुलकर सबको बताती हैं कि उनकी बेटी अभी शादी नहीं करना चाहती.
मुनमुन ने ये भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें सिर्फ इमोशनली ही नहीं, बल्कि फाइनेंशियली भी सपोर्ट किया है. मुनमुन ने बताया कि जब करियर की शुरुआत में वो मुंबई में पैसों की तंगी से जूझ रही थीं, तब उनकी मां ने उनकी मदद की थी.
मुनमुन ने बताया- मुझे अपने पीजी का किराया देने के लिए पैसों की जरूरत थी. मुझे अपने पोर्टफोलियो के लिए भी फोटोग्राफर को पैसे देने थे.
तब मेरी मां ने अपनी सेविंग्स से मुझे पैसे दिए थे. उन्होंने इस बारे में मेरे पिता को भी नहीं बताया था. मां की सेविंग्स के पैसों से मैंने अपना किराया दिया था, अपने फोटोज बनवाए थे और ऑडिशन देने शुरू किए थे. मां का ये सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है.