14 Aug 2025
Photo: Instagram/@maakasamdilipjoshi/@officialasitkumarrmodi
टीवी के सबसे फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री इन दिनों खूब सुर्खियों में है.
Photo: Instagram/@jennifer_mistry_bansiwal
एक्ट्रेस ने अब दावा किया है कि शो के सेट पर एक्टर दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच काफी बहस हुई थी.
Photo: Instagram/@jennifer_mistry_bansiwal
दरअसल फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने दावा किया कि दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच सेट पर जमकर झड़प हो गई थी.
Photo: Instagram/@jennifer_mistry_bansiwal
एक्ट्रेस जेनिफर ने कहा, 'हांगकांग में बहुत गंदी लड़ाई हुई थी. पब्लिक के बीच ही चिल्लाचोट हो रही थी. दिलीप जी ने असित जी का कॉलर पकड़ लिया था. बहुत गर्मागरमी हो गई थी.'
Photo: Instagram/@jennifer_mistry_bansiwal
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'एक टाइम तो इतना एक्सट्रीम हो गया था कि मतलब सभी परेशान हो गए थे कि भाई तुम प्रोड्यूसर हो तुम बार-बार क्या करते हो? इसी चीज पर दोनों की बहस हो गई थी.'
Photo: Instagram/@officialasitkumarrmodi
हालांकि एक्टर कई मौकों पर कह चुके हैं मीडिया में मेरे और असित भाई के बीच जो भी स्टोरीज आई हैं, वो पूरी तरह से झूठी हैं. ऐसी बातें देखकर मुझे दुख होता है.
Photo: Instagram/@maakasamdilipjoshi
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से टीवी पर लगातार आ रहा है. हालांकि पिछले कुछ सालों में टीवी के कई लीड एक्टर्स शो से बाहर हो गए हैं.
Photo: YT/Sony SAB