'तारक मेहता' के टप्पू को क्या हुआ, खुद को हंटर से पीटकर किया जख्मी, हुआ बुरा हाल

19 Sept 2024

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में राज अनादकट, टप्पू का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हो गए थे.

राज अनादकट को क्या हुआ 

उन्होंने महीनों पहले शो जरूर छोड़ दिया है, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट अब भी कम नहीं हुई है.

'तारक मेहता' छोड़ने के बाद वो एक गुजराती शो के लिए काम कर रहे हैं, जिसका नाम यूनाइटेड स्टेट ऑफ गुजरात है. शो को फैन्स और क्रिटिक्स का प्यार मिल रहा है.

राज ने शो की कुछ BTS फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो खुद को हंटर से पीटते दिख रहे हैं. खुद पर हंटर चलाते हुए उन्होंने अपना शरीर पूरी तरह घायल भी कर लिया.

फोटो में वो पुलिस वाले के रोल में दिख रहे हैं. उनके हाथ पर हंटर के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि ये निशान मेकअप से बनाए गए हैं, तो सच जान लीजिए.

सीन को रियल बनाने के लिए राज ने सच में खुद पर हंटर चलाए, जिससे उनका शरीर बुरी तरह घायल हो गया है. ये बात उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज के कैप्शन में क्लियर कर दी है.

उन्होंने लिखा कि हां ये रियल हंटर है, जिससे मुझे काफी दर्द भी हुआ, लेकिन अब ये दर्द मेरी परफॉर्मेंस का हिस्सा बन चुका है.