जेठालाल की बबीताजी का मंदिर दर्शन, पहुंची पशुपतिनाथ, नेपाली फैन्स ने रख दी ये डिमांड

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के कास्ट की पॉपुलैरिटी दूर दूर तक है. स्टार्स कहीं भी जाएं लोग उन्हें पहचान ही जाते हैं.

नेपाल की सैर पर मुनमुन

हाल ही में जेठालाल की प्रिय मित्र बबीता जी नेपाल जा पहुंचीं. वहां की वादियों की सैर तो की ही, साथ ही मंदिर दर्शन भी किए. 

मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर नेपाल दर्शन की फोटोज शेयर की. जहां वो माथे पर त्रिशूल टीका लगाए दिखीं. 

मुनमुन ने नेपाल की फोटोज के जरिए वहां की खूबसूरती के सैर कराए. वो बोद्धनाथ स्तूप और कई स्मारक भी गईं. 

इस दौरान मुनमुन कैजुअल वियर में नजर आईं. उन्होंने जींस टॉप कैरी किया था और बालों को खुला रखा था. 

मुनमुन को नेपाल में देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए. कमेंट कर हर किसी ने उनकी तारीफ की. 

लेकिन साथ ही जब नेपाल के लोगों को पता चला कि एक्ट्रेस उनके ही शहर में हैं, तो उन्होंने फैन मीट की डिमांड रख दी. 

निराशाजनक बात ये रही कि तब तक मुनमुन वहां से निकल चुकी थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि वो अगली बार जरूर फैन मीट करेंगी.  

मुनमुन ने साथ ही इस बात पर हैरानी भी जताई कि ज्यादातर उनका चेहरा ढका हुआ था, फिर भी लोगों ने उन्हें पहचान लिया.