13 MAR 2024
Credit: Instagram/X
शोबिज के गलियारों में ये खबर अब आग की तरह फैल गई है. हर कोई इस मुनमुन सेन और राज अनदकट की सगाई की खबर सुन हैरान है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल की मुनमुन और 27 साल के राज ने इसी महीने की शुरुआत में अपने परिवार की मौजूदगी में रिंग एक्सचेंज किए.
इनसाइडर के मुताबिक मुनमुन और राज ने गुजरात के वडोदरा में सगाई की है. उनका परिवार भी इस रिश्ते से बेहद खुश है.
लेकिन यूजर्स के मुताबिक एक शख्स है जिसे इस रिश्ते से कोई खुशी नहीं हुई है. वो कोई नहीं बल्कि जेठालाल हैं.
बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिटकॉम में राज ने जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल निभाया था, वहीं मुनमुन उनकी क्रश बबीता जी का किरदार निभाती हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. हर कोई जेठालाल के हाल को सोच बेहाल हो रहा है. साथ ही इस खबर पर जबरदस्त चुटकी ली जा रही है.
एक ने लिखा- इकलौता नाखुश इंसान, जो इस समय कोई कोना पकड़ रो रहा होगा.
दूसरे ने लिखा- एक बाप का सपना आखिर उसका बेटा ही पूरा कर सकता है. मोहब्बत पापा की ले गया बेटा.
एक और ने लिखा- जेठालाल के लिए बुरा लग रहा है. दया भाभी नहीं है, बापू जी सुनते नहीं, बेटे ने क्रश से सेटिंग कर ली, सुंदर पैसे नहीं लौटा रहा.
कई और यूजर बोले- जेठालाल का दिल टूट जाएगा. उसका क्रश उसका बेटा ही सेट कर लिया. अब क्या ही बोलें.
एक और मीम में जेठालाल की इमोशन को दिखाया गया.
इन मीम्स का आना रुक नहीं रहा है. हर कोई इस खबर पर अपना रिएक्शन शेयर कर रहा है.
वैसे, पहले भी एक बार मुनमुन सेन और राज अनदकट के अफेयर की अफवाह उड़ी थी, लेकिन दोनों ने ही इसे सिरे खारिज किया था. मुनमुन खूब नाराज भी हुई थीं.