टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में ओरिजिनल 'टप्पू' का किरदार निभाने वाले एक्टर भव्य गांधी को आज भी उनके रोल के लिए याद किया जाता है.
कभी फेमस चाइल्ड एक्टर रहे भव्य अब 26 साल के हो चुके हैं और आजकल गुजराती फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर दिखाई दे रहे हैं.
'तारक मेहता' में अपने क्यूट लुक्स से सबका दिल जीतने वाले भव्य पहले से काफी बदल चुके हैं. अब वो पर्दे पर एक मैच्योर एक्टर के रूप में नजर आते हैं.
अहमदाबाद टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में भव्य ने बताया, "एक चाइल्ड एक्टर को बड़ा होने के बाद लीड रोल पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है, पर अगर आप अपने काम से खुश हो तो कुछ भी मायने नहीं रखता."
भव्य बताते हैं कि "लोग मेरे काम को लेकर क्या सोचते हैं मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं चाहता हूं कि लोग जब मुझे याद करें, तो कहें इसने सबको बचपन में हंसाया, जवानी में भी हंसाया और बुढ़ापे में भी हंसाये जा रहा है."
दूसरे एक इंटरव्यू में भव्य ने 'तारक मेहता' छोड़ने का कारण बताया था. उन्होंने कहा, "मैं 9 साल से एक ही किरदार निभा कर ऊब गया था. मैं हर दिन एक ही चीज कर रहा था इसलिए मैंने शो छोड़ दिया क्योंकि मैं लाइफ को एक्सप्लोर करना चाहता था और कुछ नया करना चाहता था."
भव्य ने 'तारक मेहता' में 9 साल तक 'टप्पू' का किरदार निभाया था. शो में अपने ऑनस्क्रीन पिता दिलीप जोशी के साथ उनकी नोकझोंक को काफी पसंद किया जाता था.
भव्य को 2022 के गुजरात इलेक्शन में वोटर जागरुकता अभियान का ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया था. वहीं एक बार वो आइपीएल मैच के दौरान गुजराती में कमेंट्री करते भी नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, 'तारक मेहता' शो को छोड़ने के बाद से भव्य कई गुजराती मूवीज जैसे 'Kehvatlal', 'Tari Sathe' और बहुत सी शार्ट फिल्मो में नजर आ चुके हैं.