'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर ने छुए 'दयाबेन' के पैर, बोले- 'खून का नहीं दिल का रिश्ता', इमोशनल हुए फैंस

11 AUG 2025

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दयाबेन का रोल प्ले करके दिशा वकानी को घर-घर में पहचान मिली. फैंस का उन्हें बेशुमार प्यार मिला. 

दिशा संग दिखे असित मोदी

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

लेकिन करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी. उसके बाद से वो अब तक शो में नहीं लौटी हैं. फैंस उन्हें आज भी शो में मिस करते हैं. 

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

दिशा वकानी भले ही 'तारक मेहता...' शो से दूर हो गई हैं. लेकिन शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी संग आज भी उनका रिश्ता अटूट है. 

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार दिशा वकानी ने 'तारक मेहता...' शो के प्रोड्यूसर संग मनाया. दिशा ने असित कुमार मोदी को राखी बांधी. 

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

शो छोड़ने के 8 साल बाद भी 'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर संग दिशा वकानी का रिश्ता कायम है. दोनों को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

असित कुमार मोदी ने अपने इंस्टा हैंडल पर सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. दिशा वकानी से राखी बंधवाने के बाद असित उनके पैर भी छूते नजर आए. उन्होंने दिशा का आशीर्वाद लिया. दिशा भी उनके पैर छूती दिखीं. 

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

असित कुमार ने कैप्शन में लिखा- कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है…खून का नहीं, दिल का नाता होता है. दिशा वकानी सिर्फ हमारी 'दया भाभी' नहीं, बल्कि मेरी बहन हैं. 

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

'सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है. इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ. ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे.' 

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi

असित कुमार मोदी और दिशा वकानी का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस दोनों की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi