24 July 2025
Photo: YOGEN SHAH
बॉलीवुड में एक नए कपल की एंट्री हुई है. एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने हाल ही में वीर पहाड़िया संग अपना रिश्ता कंफर्म किया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर इसे ऑफिशियल किया था.
Photo: Instagram @tarasutaria
तारा ने सिंगर एपी ढिल्लों संग फोटो डाली थी जिसके कमेंट सेक्शन में वीर पहाड़िया ने 'My' लिखा था. उनके जवाब में तारा ने भी 'Mine' लिखा जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि दोनों ने अपने रिश्ते को कबूल कर लिया है.
Photo: Instagram @tarasutaria
अब तारा और वीर अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद एकसाथ स्पॉट हुए हैं. दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरा में कैप्चर किए गए.
Photo: Yogen Shah
एयरपोर्ट पर वीर अपनी गाड़ी से उतरकर तारा के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलते दिखे. इसके बाद दोनों ने कुछ समय के लिए पैप्स को पोज दिए और फिर एयरपोर्ट के अंदर जाने लगे.
Video: Instagram @viralbhayani
इस दौरान वीर और तारा एक-दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाते चले. वीर ने तारा के कंधे पर भी हाथ रखकर उन्हें आगे के लिए रास्ता दिखाया. दोनों के इस क्यूट मोमेंट को कैमरा में कैद किया गया.
Photo: Yogen Shah
वीर और तारा की डेटिंग की चर्चा पिछले काफी समय से चल रही थी. दोनों को हाल ही में इटली में वेकेशन पर भी देखा गया. उन्होंने एक ही लोकेशन से फोटो शेयर किए थे, जिसके बाद उनके रिश्ते की चर्चा और भी तेज हुई.
Photo: Instagram Screen Grab
वीर और तारा एक-दूसरे को डेट करने से पहले भी अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे हैं. जहां वीर ने एक्ट्रेस सारा अली खान को लंबे समय तक डेट किया था. वहीं तारा आदर जैन को डेट कर रही थीं.
Photo: Instagram @tarasutaria, @veerpahariya
बात करें दोनों के प्रोजेक्ट्स की, तो वीर ने इसी साल 'स्काई फोर्स' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. वहीं तारा आखिरी बार फिल्म 'अपूर्वा' में एक्टिंग करती नजर आई थीं.
Photo: Instagram @tarasutaria, @veerpahariya