(Source: Instagram)
9 Feb, 2023
अनबटन जींस में एक्ट्रेस का टशन, सेंशुअस पोज ने किया क्लीन बोल्ड
एक्ट्रेस का बोल्ड लुक देख फैंस घायल!
एक्ट्रेस तारा सुतारिया का बोल्ड लुक सामने आया है. लेटेस्ट फोटोज में उनका स्वैग देख सभी क्लीन बोल्ड हो गए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
तारा इन तस्वीरों मे आराम फरमा रही हैं. वे सोफे पर लेटी हुई हैं, मगर उनका टशन कोई तो देख ले.
एक्ट्रेस ने व्हाइट ट्यूब टॉप के साथ स्ट्राइप्ड शर्ट पहनी है. शर्ट के बटन खुले हैं.
इस सो-कूल लुक को तारा ने बैगी जीन्स संग कैरी किया है. उनकी जींस का बटन और जिप खुली है.
जींस को अनबटन कर तारा सुतारिया ब्लू स्ट्राइप्ड शॉर्ट्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं. इतना ही नहीं फोटोज में वे शॉर्ट्स को नीचे खिसकाते हुए पोज दे रही हैं.
तारा ने इन अल्ट्रा ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- लेजी ईवनिंग्स. अपनी इन बोल्ड फोटोज पर तारा ट्रोल हो रही हैं.
तारा के फैशन सेंस की तुलना उर्फी जावेद से हो रही है. कईयों ने भद्दे कमेंट्स भी किए हैं.
तारा की ये कूल और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनका फैशन स्टेटमेंट चर्चा में आ गया है.
तारा अक्सर इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर कर कहर बरपाती हैं. बिकिनी में उनकी तस्वीरें वायरल हैं.
ये भी देखें
मशहूर एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी, इतने बड़े हो गए संजय दत्त के जुड़वां बच्चे
TV की करोड़पति एक्ट्रेस ने सड़क पर बेचे गोलगप्पे, पति संग ऑटो में एन्जॉय की रोमांटिक डेट, Video
38 साल की शादी में दरार, अलग हो रहे गोविंदा-सुनीता? बेटी ने बताया सच- मेरे पिता...
'मुझे बुरी तरह छुआ', भीड़ में एक्ट्रेस संग हुई छेड़छाड़, बोली- शूटिंग के वक्त हवेली में...