3 July 2025
Credit: Tara Sutaria
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को इंडस्ट्री में 8 साल हो गए हैं. इन 8 सालों में एक्ट्रेस ने गिनकर 6 फिल्में कुल की हैं. इनके काम की सराहना कुछ खास नहीं हुई है.
तारा एक आउटसाइडर हैं. ऐसे में उन्हें काम मिलना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. पर तारा ने बतौर एक्टर और सिंगर, दोनों ही तरह से ग्रो करने की कोशिश की है.
तारा का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा, ऐसे में उनके इनसाइड कनेक्शन्स थोड़े कमजोर हैं. तारा ने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा- जब मैंने फिल्मों में करियर की शुरुआत की, तो मैं कुछ खास लोगों को नहीं जानती थी.
फिल्ममेकिंग की दुनिया में मैं बहुत नई थी. काफी साल लगे, मुझे चीजों को अपनाने में. किस तरह इंडस्ट्री काम करती है, ये समझ में मुझे वक्त लगा.
काफी सारी चीजें मैंने खुद रियलाइज कीं. जब कोई फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होता है तो उसे कैसे रहना है, कैसे कॉन्टैक्ट्स बनाने हैं, ये समझने में टाइम लगा.
मैं एक आउटसाइडर हूं और मैंने इंडस्ट्री में रहकर कुछ दोस्ती की है, जिसके लिए मुझे खुद पर गर्व होता है. हालांकि, कभी-कभी अकेले ये सब संभालना मेरे लिए मुश्किल भी रहा है.
मैं इनसाइडर नहीं रही हूं, जिसकी वजह से मेरे पास चीजों के बारे में डिसकस करने के लिए कोई नहीं रहा. मुझे किसी ने सलाह नहीं दी. मैंने करियर में जो किया, खुद के दम पर किया.