करीना के भाई से हुआ था ब्रेकअप, अब मां बनने का सपना देख रही एक्ट्रेस, बोलीं- गलत...

2 Aug 2025

Photo: Instagram/@tarasutaria

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया का रिश्ता कुछ साल पहले तक करीना कपूर के कजिन आदर जैन से हुआ करता था. दोनों का ब्रेकअप एक्ट्रेस के लिए काफी दुखभरा था. 

तारा बनना चाहती हैं मां?

Photo: Instagram/@tarasutaria

अब तारा मूव ऑन कर चुकी हैं और उनके जिंदगी में अपने प्लान है. इस बीच एक्ट्रेस ने द रणवीर शो पर शादी पर अपने विचार रखे. साथ ही बताया कि क्या वो मां बनना चाहती हैं. 

Photo: Instagram/@tarasutaria

तारा सुतारिया से पूछा गया कि क्या वो जिंदगी में कभी मां बनने का ख्वाब देखती है. इसपर एक्ट्रेस बोलीं कि उनके दोस्तों के उलट 'वो ये नहीं कह सकतीं कि उन्होंने बच्चों के बारे में ज्यादा सोचा है.' 

Photo: Instagram/@tarasutaria

तारा ने बताया कि उनके दोस्त और परिवार उन्हें नेचुरली पालन पोषण करने वाला इंसान मानते हैं. इस बात का क्रेडिट उन्होंने अपनी मां को दिया.

Photo: Instagram/@tarasutaria

मुझे लोगों का ख्याल रखना, इमोशनली उनका साथ देना और हर तरह से उन्हें सपोर्ट करना बहुत पसंद है. मैं इसे बहुत एन्जॉय करती हूं. मुझे मां बनने के बारे में नहीं पता, मैं इसे लेकर श्योर नहीं हूं.' 

Photo: Instagram/@tarasutaria

उन्होंने आगे कहा, ये बहुत दिलचस्प और ट्रिकी वक्त है बच्चे करने के बारे में सोचने का, जब दुनिया में इतना कुछ गलत हो रहा है. ये एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैं हर वक्त सोचती हूं.'

Photo: Instagram/@tarasutaria

'जिंदगी बताएगी कि ये चीज मेरे लिए है और जिसके भी साथ मैं रहूंगी उसके लिए है या नहीं, लेकिन अभी के लिए मैं इस बारे में नहीं सोच रही हूं.'

Photo: Instagram/@tarasutaria

तारा से पूछा गया कि क्या वो शादी करना चाहती हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'बिल्कुल.' उन्होंने ये भी कहा- मुझे प्यार से प्यार है. जो भी मुझे जानता है ये बात जानता होगा.

Photo: Instagram/@tarasutaria

तारा सुतारिया ने 2019 में आदर जैन को डेट करना शुरू किया था. 2023 में दोनों का ब्रेकआप हुआ. आदर ने तारा की बेस्ट फ्रेंड रहीं आलेखा आडवाणी से शादी कर ली है. तारा अब एक्टर वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. 

Photo: Yogen Shah