तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
Pic credit: tarasutaria instagramआए दिन वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
Pic credit: tarasutaria instagramतारा ने हाल ही उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो बहुत शानदार लग रही हैं.
Video credit: tarasutaria instagramतारा ने गोल्डन कलर का चमचमाता हुआ एक बॉडीकोन गाउन पहना है जिसमें उनकी खूबसूरती से कोई भी नजर नहीं हटा पा रहा है.
Pic credit: tarasutaria instagramअपना लुक पूरा करने के लिए तारा ने बालों को खुला छोड़ा और मैचिंग हील्स के साथ गाउन को कैरी किया.
Pic credit: tarasutaria instagramग्लोसी मेकअप तारा के लुक में चार चांद लगा रहा था.
Pic credit: tarasutaria instagramतारा सुतारिया की फिल्म 'हीरोपंती 2' हाल ही में रिलीज हुई थी.
Pic credit: tarasutaria instagramइस फिल्म में तारा के साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे.
Pic credit: tarasutaria instagram