करीना के कज‍िन संग रिश्ता टूटने का नहीं पछतावा, एक्ट्रेस बोलीं- हर रात सम्मान से सोई

1 AUG 2025

Photo: Instagram @aadarjain/tarasutaria

बॉलीवुड ब्यूटी तारा सुतारिया कभी कपूर खानदान के लाडले आदर जैन संग रिश्ते में थीं. लेकिन शादी से पहले उनका रिश्ता टूट गया था.

तारा ने अफेयर्स पर क्या कहा?

Photo: Instagram @tarasutaria

रणवीर इलाहाबादिया संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए अपने एक्स रिलेशनशिप्स पर बात की. उनके मुताबिक, अतीत के अनुभवों से उन्होंने काफी कुछ सीखा है.

Photo: Instagram @tarasutaria

वो कहती हैं- मुझे लगता है मैं खुद को जान रही थी. जैसे हम सभी अपने 20s में होते हैं, काफी कुछ एक्सपलोर करते हो. मैं पूरी तरह से नहीं कह सकती कि वो मेरी गलती थे.

Photo: Instagram @tarasutaria

''20s के वक्त मेरी जिंदगी में जो भी हुआ उस पर मुझे गर्व है. मैं रात को सम्मान और गर्व के साथ सोने जाती थी.''

Photo: Instagram @tarasutaria

''क्योंकि मुझे पता है मैं किस चीज के लिए खड़ी रही थी. मैंने पहले अपनी पर्सनल लाइफ को तवज्जो दी, फिर प्रोफेशन को.''

Photo: Instagram @tarasutaria

तारा ने पॉडकास्ट में बताया कि वो कभी किसी विदेशी संग शादी नहीं कर सकती हैं. क्योंकि उन्हें अपनी संस्कृति, इंडियन खाना सबसे ज्यादा पसंद है.

Photo: Instagram @tarasutaria

एक्ट्रेस ने कंफर्म किया कि वो रिलेशन में हैं. लेकिन बॉयफ्रेंड का नाम रिवील नहीं किया. हालांकि फैंस जानते हैं वो वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं.

Photo: Instagram @tarasutaria

बीते कई दिनों से दोनों को साथ देखा जा रहा है. एक फैशन इवेंट में तारा को सपोर्ट करने वीर पहुंचे थे. एक्ट्रेस ने उन्हें फ्लाइंग kiss भी दी थी.

Photo: Instagram @veerpahariya