ब्रेकअप के बाद दूसरी बार प्यार में एक्ट्रेस, इस रैपर को कर रही डेट, बोली- दिन में भी...

12 Apr 2025

Credit: Tara Sutaria

रियलिटी शो में तारा सुतारिया बतौर मेहमान बनकर आई थीं. शो के जज बादशाह उनपर फिदा होते दिखे थे. शिल्पा शेट्टी की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है. 

तारा के प्यार में बादशाह?

इस क्लिप में शिल्पा कहती दिख रही हैं कि बादशाह आजकल तारा सुतारिया के बारे में काफी सोच-विचार कर रहे हैं. इस दौरान शिल्पा, बादशाह को मजेदार अंदाज में छेड़ती भी नजर आती हैं. 

शिल्पा कहती हैं कि बादशाह मैंने सुना है कि दिन में भी तारे देख रहे हैं आप. तारा देख रहे हैं आप. अरे, 90 का दौर हम लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

"एक गाना याद आया मुझे खास तौर से सिर्फ आपके लिए. 'टन टना टन टन टन तारा चलती है क्या 9 से 12?' यही गाना गा रहे हैं न आप. तुम लाल क्यों हो गए हो?"

मीका सिंह, शिल्पा के इस हिंट पर थोड़े कन्फ्यूज होते दिखे. लेकिन श्रेया घोषाल को शिल्पा का ये हिंट समझ में आ गया. साथ ही विशाल ददलानी को भी बातचीत याद आ गई. 

बता दें कि बादशाह का नाम तारा सुतारिया से पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ जुड़ रहा था. दोनों की डेटिंग की खबरें काफी वायरल हुई थीं.