कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस तारा सुतारिया को बीती रात डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें फैलने लगी थीं.
अब तारा ने इस न्यूज पर चुप्पी तोड़ते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इसमें तारा ने लिखा है- आखिरकार, यह हो रहा है...
"मैं आप सभी के साथ इस बात को शेयर करने का इंतजार कर रही थी. जल्द आ रहा है जो आप सभी का होने वाला है."
"मेरे दिल का तुकड़ा और सबसे मुश्किल, वो काम जिसे करने में मुझे बहुत मेहनत लगी है. इससे ज्यादा जानकारी अभी नहीं दे सकती, इंतजार करिए थोड़ा..."
इसी के साथ तारा ने आंखों में आंसू रखने वाली इमोजी बनाई है. साथ ही ब्लैक हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है.
जब कार्तिक और तारा एक साथ स्पॉट हुए थे तो फैन्स को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी.
कहना गलत नहीं होगा, अगर दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करते हैं तो इनकी खूब जमती दिखेगी.