1 Aug 2025
PHOTO: Yogen Shah
एक समय था जब तारा सुतारिया, रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन को डेट कर रही थीं. दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे, लेकिन इससे पहले इनका रिश्ता टूट गया.
PHOTO: Yogen Shah
तारा से ब्रेकअप के बाद आदर जैन ने अलेखा आडवाणी से शादी कर ली. वहीं एक्ट्रेस का नाम वीर पहारिया से जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई दफा साथ में स्पॉट किया जा चुका है.
PHOTO: Yogen Shah
रणवीर अल्लाहबादिया के पाडकॉस्ट में उन्होंने इशारों ही इशारों में अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर सवाल पूछे जाने पर शरमाते हुए जवाब दिया.
PHOTO: Yogen Shah
वो कहती हैं कि मैं अभी बहुत खुश हूं. सातवें आसमान पर हूं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो और उनके पार्टनर कभी साथ में चांद देखते हैं, तो उन्होंने कहा कि हां हमने ये साथ में अनुभव किया है.
PHOTO: Yogen Shah
आगे उन्होंने कहा कि चौदवहीं का चांद वाली फीलिंग आती है. शादी और प्यार के बारे में तारा ने कहा, मैं इस मामले में बहुत लकी हूं.
PHOTO: Yogen Shah
'क्योंकि अगर मैं प्यार के बारे में इतना नहीं सोचती जितना करती हूं, तो शायद अच्छी पार्टनर नहीं बन पाती. जो भी प्यार को इतनी अहमियत देता है, वही अच्छा पार्टनर बनता है.'
PHOTO: Yogen Shah
'मेरे लिए प्यार सबसे जरूरी है, इसमें कोई शक नहीं.' आगे वो कहती हैं कि प्यार के पीछे मत भागो, जो तुम्हारा है, वो तुम्हें मिलेगा और सच में मिलता है.
PHOTO: Instagram @tarasutaria
'जब आप अकेले होते हो, तो लोग ये घिसी-पिटी बात बार-बार बोलते हैं कि जब सही समय आएगा, सब मिल जाएगा. ये सुनकर गुस्सा आता है, लेकिन अब सोचती हूं, तो लगता है कि ये सही है.'
PHOTO: Instagram @tarasutaria