25 July 2025
Photo: Yogen Shah
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया इंडस्ट्री के न्यू हॉट रूमर्ड कपल बने हुए हैं. दोनों को गुरुवार के दिन साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
Photo: Yogen Shah
इसके बाद उन्हें फैशन इवेंट को अटेंड करते हुए पाया गया. यहां तारा को सपोर्ट करने वीर पहुंचे थे. तारा इवेंट में शो स्टॉपर थीं.
Photo: Yogen Shah
तारा को रैंप पर चलते हुए वीर देख रहे थे. उनके चेहरे पर प्यारी सी स्माइल थी. वो एक्ट्रेस को चियरअप करते नजर आए. तारा के चेहरे पर भी स्माइल थी.
Photo: Yogen Shah
उन्होंने रैंप वॉक के दौरान वीर की तरफ देखा और उन्हें फ्लाइंग kiss दी. रिएक्शन देते हुए वीर हंस पड़े. भरी महफिल में तारा का वीर पर यूं प्यार लुटाना उनके रिश्ते को कंफर्म कर गया है.
Photo: Yogen Shah
यूजर्स का मानना है दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है. फैंस को भी उनकी जोड़ी पसंद आई है. दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ लोगों ने की है.
Photo: Yogen Shah
तारा ने इवेंट में ANI संग बातचीत में वीर संग लिंकअप रूमर्स पर रिएक्ट किया है. वो कहती हैं- ये बहुत स्वीट है. ऑनलाइन इसके बारे में पढ़ना, देखना अच्छा है.
Photo: Yogen Shah
जब उनसे वीर को डेट करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. वो कहती हैं- मुझे माफ करें, अभी इस बारे में बात नहीं कर पाऊंगी.
Photo: Yogen Shah
अब तारा ने भले ही चुप्पी साधी हो, लेकिन फैंस को उनकी केमिस्ट्री देख सब समझ आता है. वीर से पहले तारा एक्टर आदर जैन संग रिश्ते में थीं.
Photo: Yogen Shah