2 July 2025
Credit: @Tara Sutaria/Veer Pahariya
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिनका नाम हर दूसरे एक्टर्स संग जुड़ता है. एक बार फिर ऐसा हुआ है.
तारा का नाम पिछले दिनों बादशाह संग जोड़ा गया था. वहीं वीर को मानुषी छिल्लर संग लिंक किया गया था. अब दोनों का नाम एक-दूसरे संग जुड़ा है.
अटकलें हैं वीर और तारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनके अफेयर का हिंट यूजर्स को इंस्टा स्टोरी से मिला है.
दोनों इटली के कैपरी शहर में हॉलिडे पर हैं. दोनों ने समंदर की सैर करते हुए क्रूज से वीडियो, फोटो शेयर की हैं.
दोनों की लोकेशन फोटोज में सेम नजर आती है. इसके बाद से उनके अफेयर में होने के यूजर्स कयास लगाने लगे. हालांकि अभी तक उन्होंने चुप्पी नहीं तोड़ी है.
वहीं जूम ने तारा-वीर के करीबी से हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि वे अपने रिलेशन को बहुत ज्यादा छुपाने की भी कोशिश नहीं कर रहे हैं. ना ही उसे फ्लॉन्ट कर रहे हैं.
उनकी केमिस्ट्री साफ दिखती है. वे साथ में होने पर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते. उनके बीच सीरियस स्पार्क है. जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले ही उनका रिश्ता शुरू हुआ है.
वीर ने फिल्म स्काईफोर्स से बॉलीवुड डेब्यू किया है. वहीं तारा कई मूवीज में नजर आई हैं. वीर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं.