तापसी पन्नू का रूस वेकेशन

By: Pooja Saha Pic Credit: taapsee instagram 1st August 2021

तापसी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. 

तापसी को नई-नई जगह घूमना बहुत पसंद है. उन्होने कई फोटोज शेयर की हैं.

तापसी रूस में बहन शगुन पन्नू के साथ अलग-अलग शहरों में खूब घूमीं.

तापसी पन्नू ने अपने वीडियोज शेयर कर बताया था कि उन्होंने इस ट्रिप पर काफी वॉक की है. 

ऑफ व्हाइट हुडी, ब्लू डेनिम शॉर्ट्स तापसी के लुक को और भी स्पोर्टी बना रहा है. 

सेंट पीटरस्बर्ग में तापसी पन्नू छाई हुई थीं.

साड़ी और स्पोर्ट्स शूज में तापसी बहुत ही कूल दिख रही हैं.

अपने टूर के दौरान तापसी यहां रिफ्रेशमेंट लेती दिख रही हैं. 

तापसी इस फोटो में साइकिल राइड लेती देखी जा सकती हैं.

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर मॉस्को से कई शानदार लोकेशंस का व्यू दिखाया है. 

पुल के किनारे ढलते सूरज को देखते हुए तापसी पन्नू और उनकी बहन ने छुट्टी का आखिरी दिन बिताया. 

तापसी पन्नू हाल ही में फिल्म हसीन दिलरुबा में नजर आई हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...