26 AUG 2025
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या शो में सिर्फ ट्रेडिशनल अटायर में दिखाई दे रही हैं. वो ज्यादातर साड़ी ही पहनती हैं. शो के पहले एसिपोड में तान्या ने कहा कि वो छोटे कपड़े पहने बिना, एक्सपोज किए बिना ही यहां तक पहुंच गई हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
शो में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे संग बात करते हुए तान्या ने कहा कि ना वो एक्ट्रेस हैं, ना उन्होंने कभी कोई शो किया है. ऐसे में छोटे शहर की लड़की होकर टीवी पर दिखना उनके लिए बहुत बड़ी बात है, वो भी साड़ी पहनकर.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या ने कहा कि लड़कियों को यहां तक पहुंचने के लिए अपने कल्चर को पीछे छोड़ना होता है. अगर कोई लड़की एक्ट्रेस है, तो उसे कई तरह से सीन्स करने पड़ते हैं. कई तरह के कपड़े पहनने पड़ते हैं. ऐसा करके यहां तक पहुंचना लड़कियों के लिए आसान होता है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या बोलीं- लेकिन मैं बिना ये सब किए ही यहां तक आ गई हूं, तो ये मेरे लिए अचीवमेंट है. तान्या ने कहा- इंडस्ट्री की डिमांड ऐसी नहीं है कि यहां भजन गाने वाली या साड़ी पहनने वाली लड़की आए.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
'मैंने देखा कि लड़कियां हर स्टेप के हिसाब से खुद को बदलती जाती हैं. लेकिन बिना ये सब किए यहां तक पहुंचना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.'
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या की इस स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो वायरल होने लगे हैं, जिनमें वो रिवीलिंग बैकलेस ब्लाउज पहने दिखाई दे रही हैं.
Photo: X @JayadevNair29
एक यूजर ने तान्या का कैमरे पर बैकलेस ब्लाउज में शो ऑफ करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अलग-अलग तरह से बैकलेस ब्लाउज के डिजाइन दिखाती नजर आ रही हैं.
Photo: X @JayadevNair29
यूजर ने तान्या को ट्रोल करते हुए लिखा- तान्या मित्तल जो कहती हैं कि वो संस्कारी, पूजा-पाठ करने वाली लड़की हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
'वो कहती हैं कि वो कभी दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह एक्सपोज नहीं करती हैं और वो खुद ही इंस्टाग्राम पर अपनी इस तरह की रील्स शेयर करती हैं.' वैसे आपका क्या मानना है?
Photo: Instagram @tanyamittalofficial