26 AUG 2025
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में धमाकेदार एंट्री की. महाकुंभ से वायरल हुईं तान्या शो में आते ही छा गई हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
इंटरनेट पर तान्या के वीडियो वायरल रहते हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने ब्रेकअप पर बात की थी. रिश्ता टूटने की वजह बताई थी.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या के मुताबिक, बॉयफ्रेंड ने लुक्स की वजह से रिश्ता तोड़ा था. उन्होंने कहा- 2018 में मेरा ब्रेकअप हुआ था. उसने मुझे इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि मैं इतनी सुंदर नहीं थी.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
''उससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती थी. उसके लिए मैं कॉलेज से अपनी पढ़ाई छोड़कर आई थी. मेरे घरवाले भी मेरे खिलाफ हो गए थे.''
Photo: Sana Farzeen
मुझे लगा था दुनिया में कोई साथ नहीं देगा तो ये देगा. कुछ भी नहीं होगा तो इससे शादी कर लूंगी. अच्छी पत्नी बनूंगी. हम हमेशा साथ रहेंगे.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या ने बताया कि फिर एक दिन उसने कहा कि आप सुंदर नहीं दिखते हो. मुझसे ब्रेकअप कर लिया. उससे बदला लेने के लिए मुझे सुंदर होना पड़ा.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
मैंने 15 किलो वजन घटाया. बेसन-दही से खुद को घिसा. फिर पता चला कि ब्यूटी ट्रीटमेंट होते हैं. लोगों ने कहा दिल्ली जाओ, विटामिन सी खाओ, ग्लूटाथियोन खाओ. मैंने सब ट्राई किया.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या ने कहा- मुझे सुंदर होना ही होना था. क्योंकि उसने बोला था. अब जब लोग मुझे सुंदर बोलते हैं तो मुझे लगता है ये मेरा उसके लिए बदला है.
Photo: Sana Farzeen