500 साड़ी-50 kg जूलरी और चांदी के बर्तन...बिग बॉस में संस्कारी इमेज दिखा रहीं तान्या, बनीं VIP!

27 AUG 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की वो कंटेस्टेंट हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा छाई हुई हैं. वो बात अलग है तान्या ट्रोलिंग झेल रही हैं.

तान्या का लाइफस्टाइल

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

एक्ट्रेस अपनी वीआईपी लाइफस्टाइल को फ्लॉन्ट करने का बिल्कुल भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. शो में साड़ियां पहनकर इंडियन लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

लेकिन क्या आप जानते हैं तान्या बीबी हाउस में कितनी साड़ियां लेकर आई हैं? प्रीमियर एपिसोड में तान्या ने इसका खुलासा खुद किया था.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

उन्होंने बताया था कि वो 500 से ज्यादा कस्टमाइज्ड साड़ियां लेकर घर में घुसी हैं. 50 किलो जूलरी के अलावा वो चांदी के बर्तन और बोतल लाई हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या इकलौती कंटेस्टेंट हैं जिन्हें बीबी हाउस में अपने खुद के बर्तन लाने की अनुमति मिली है. तान्या खुद को स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर बताती हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या इस वीक बिग बॉस हाउस से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं. घरवालों का मानना है वो शो में अपनी रियल पर्सनैलिटी नहीं दिखा रही हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

उन्हें लोग फेक बता रहे हैं. उनकी अशनूर कौर से लड़ाई हो चुकी है. सोशल मीडिया पर उनके दोगलेपन और फेक स्टोरीज को ट्रोल किया जा रहा है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

देखना होगा बिग बॉस 19 में इस हफ्ते जनता एविक्शन पर क्या फैसला लेती है. पहले ही हफ्ते में कौन सलमान खान के घर से बेघर होता है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial