27 AUG 2025
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की वो कंटेस्टेंट हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा छाई हुई हैं. वो बात अलग है तान्या ट्रोलिंग झेल रही हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
एक्ट्रेस अपनी वीआईपी लाइफस्टाइल को फ्लॉन्ट करने का बिल्कुल भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. शो में साड़ियां पहनकर इंडियन लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
लेकिन क्या आप जानते हैं तान्या बीबी हाउस में कितनी साड़ियां लेकर आई हैं? प्रीमियर एपिसोड में तान्या ने इसका खुलासा खुद किया था.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
उन्होंने बताया था कि वो 500 से ज्यादा कस्टमाइज्ड साड़ियां लेकर घर में घुसी हैं. 50 किलो जूलरी के अलावा वो चांदी के बर्तन और बोतल लाई हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या इकलौती कंटेस्टेंट हैं जिन्हें बीबी हाउस में अपने खुद के बर्तन लाने की अनुमति मिली है. तान्या खुद को स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर बताती हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या इस वीक बिग बॉस हाउस से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं. घरवालों का मानना है वो शो में अपनी रियल पर्सनैलिटी नहीं दिखा रही हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
उन्हें लोग फेक बता रहे हैं. उनकी अशनूर कौर से लड़ाई हो चुकी है. सोशल मीडिया पर उनके दोगलेपन और फेक स्टोरीज को ट्रोल किया जा रहा है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
देखना होगा बिग बॉस 19 में इस हफ्ते जनता एविक्शन पर क्या फैसला लेती है. पहले ही हफ्ते में कौन सलमान खान के घर से बेघर होता है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial