13 April 2023 PC: Instagram

एक्ट्रेस के मंदिर में किस करने पर मचा हंगामा, छोड़ देना चाहती थीं एक्टिंग करियर

तान्या की 'किस' पर बवाल

हाल ही में वेब सीरीज टूथपरी का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं इसकी लीड एक्ट्रेस तान्या मानिकतला की भी सबने तारीफ की.

Pic Credit: Getty Images

तान्या फ्लेम्स सीरीज भी कर चुकी हैं, और ईशान खट्टर के साथ 'अ सूटेबल बॉय' में भी नजर आई थीं. लेकिन तब वो इसी के साथ एक विवाद भी अपने नाम करा बैठी थीं. 

Pic Credit: Getty Images

दरअसल इस सीरीज में एक्ट्रेस को एक दूसरे धर्म के लड़के से प्यार हो जाता है, जिसे वो मंदिर के बाहर लिप किस करती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

सीरीज जब रिलीज हुई तो विवाद छिड़ गया. इस सीन पर कई संगठनों ने एतराज जताया. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये क्लिप खूब वायरल हुआ. 

Pic Credit: Getty Images

इतना ही नहीं लोगों ने नेटफ्लिक्स पर लव जिहाद फैलाने तक का इल्जाम लगाया गया, क्योंकि ये सीरीज इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. 

Pic Credit: Getty Images

इस सीरीज को बायकॉट तक करने की मांग हुई. वहीं तान्या को भी काफी भला बुरा कहा गया. लोगों ने इसके खिलाफ सख्त एक्शन तक लेने की बात कही. 

Pic Credit: Getty Images

हालांकि इस सीरीज के मिलने से पहले ही तान्या ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का मन बना लिया था. एक्ट्रेस ने कहा - काफी रिजेक्शन के बाद मुझे ये सीरीज मिली थी. 

Pic Credit: Getty Images

'मैं ऑडिशन दे-दे कर थक गई थी. मैं मेलबर्न के लिए निकलने वाली थी कि मेरे पास सिलेक्शन का कॉल आया और कहा गया कि मीरा फाइनल ऑडिशन ले रही हैं, आप आ जाओ.'

Pic Credit: Getty Images

तान्या ने कहा- मीरा दी ने मेरी बहुत हेल्प की थी. मेरा सपना पूरा करने में मेरी मदद की. मैं अपना कॉन्फिडेंस खो चुकी थी. उन्होंने भरोसा दिलाया. 

Pic Credit: Getty Images