हाल ही में वेब सीरीज टूथपरी का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं इसकी लीड एक्ट्रेस तान्या मानिकतला की भी सबने तारीफ की.
तान्या फ्लेम्स सीरीज भी कर चुकी हैं, और ईशान खट्टर के साथ 'अ सूटेबल बॉय' में भी नजर आई थीं. लेकिन तब वो इसी के साथ एक विवाद भी अपने नाम करा बैठी थीं.
दरअसल इस सीरीज में एक्ट्रेस को एक दूसरे धर्म के लड़के से प्यार हो जाता है, जिसे वो मंदिर के बाहर लिप किस करती हैं.
Pic Credit: Getty Imagesसीरीज जब रिलीज हुई तो विवाद छिड़ गया. इस सीन पर कई संगठनों ने एतराज जताया. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये क्लिप खूब वायरल हुआ.
Pic Credit: Getty Imagesइतना ही नहीं लोगों ने नेटफ्लिक्स पर लव जिहाद फैलाने तक का इल्जाम लगाया गया, क्योंकि ये सीरीज इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
Pic Credit: Getty Imagesइस सीरीज को बायकॉट तक करने की मांग हुई. वहीं तान्या को भी काफी भला बुरा कहा गया. लोगों ने इसके खिलाफ सख्त एक्शन तक लेने की बात कही.
Pic Credit: Getty Imagesहालांकि इस सीरीज के मिलने से पहले ही तान्या ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का मन बना लिया था. एक्ट्रेस ने कहा - काफी रिजेक्शन के बाद मुझे ये सीरीज मिली थी.
'मैं ऑडिशन दे-दे कर थक गई थी. मैं मेलबर्न के लिए निकलने वाली थी कि मेरे पास सिलेक्शन का कॉल आया और कहा गया कि मीरा फाइनल ऑडिशन ले रही हैं, आप आ जाओ.'
तान्या ने कहा- मीरा दी ने मेरी बहुत हेल्प की थी. मेरा सपना पूरा करने में मेरी मदद की. मैं अपना कॉन्फिडेंस खो चुकी थी. उन्होंने भरोसा दिलाया.