बढ़े वजन का उड़ा मजाक-मिले ताने, एक्ट्रेस ने दिया जवाब- तुम्हें हक नहीं...

28 JULY 2025

Photo: Instagam @iamtanushreeduttaofficial

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता बीते कुछ समय से हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें उनके ही घर में हैरेस किया जा रहा है. 

'ट्रोल्स को एक्ट्रेस का जवाब

Photo: Instagam @iamtanushreeduttaofficial

इसी बीच तनुश्री ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वो मटन खाने वाली हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि उन्होंने सावन का व्रत रखा है और उन्होंने अपना व्रत मटन खाकर ही खोला.

Photo: Instagam @iamtanushreeduttaofficial

मगर सावन के महीने में मटन खाने पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया. अब उसी वीडियो पर तनुश्री को उनके बढ़े वजन के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है, जिसका उन्होंने जवाब दिया है. 

Photo: Instagam @iamtanushreeduttaofficial

एक यूजर ने तनुश्री के वीडियो पर उनके वजन का मजाक उड़ाते हुए लिखा-इतना फैट खाओगी तभी तो इतनी फैटी होती जा रही हो.

Photo: Instagam @iamtanushreeduttaofficial

यूजर के इस कमेंट का तनुश्री ने जवाब दिया- मटन खाने के साइंटिफिक फायदे गूगल पर सर्च कर लो. मटन में दूसरे मीट के मुकाबले सबसे कम बैड कोलेस्ट्रॉल होता है.  

Photo: Instagam @iamtanushreeduttaofficial

'अगर गुड फैट लिटिमिटेड मात्रा में खाया जाए तो वो आपकी बॉडी में फैट को एड नहीं करता. हेल्दी फैट खाकर भी पतला रह सकता है इंसान.'

Photo: Instagam @iamtanushreeduttaofficial

'जहां तक मेरी बॉडी पर कमेंट करने की बात है तो तुम्हें इसका कोई हक नहीं है. मैं स्किनी नहीं हूं, बहुत ज्यादा फिट हूं. मैं जो भी कपड़े पहनती हूं उसमें अच्छी लगती हूं.'  

Photo: Instagam @iamtanushreeduttaofficial

'महिलाओं को बॉडीशेम करना बंद करें. हर कोई स्किनी बॉय की तरह नहीं दिखना चाहता है.' 

Photo: Instagam @iamtanushreeduttaofficial