'इससे पहले कि देर हो जाए...', रोते-रोते तनुश्री ने लगाई मदद की गुहार, अपने ही घर में हो रहीं हैरेस

22 JULY 2025

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता परेशान हैं. उन्होंने रोते हुए एक वीडियो शेयर की और बताया कि साल 2018 के मीटू मूवमेंट के बाद से ही उन्हें हैरेस किया जा रहा है. 

तनुश्री की टूटी हिम्मत

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

तनुश्री ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं. ये 2018 से जारी है. आज परेशान होकर मैंने पुलिस को कॉल किया. इससे पहले कि देर हो जाए प्लीज मेरी मदद करो.  

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

वीडियो में तनुश्री फूट-फूट कर रो रही हैं. वो बोलीं- मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. तंग आकर मैंने पुलिस को कॉल किया. उन्होंने मुझे आकर कम्प्लेंट फाइल करने को कहा है. 

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है. मैं कल परसों में जाऊंगी शिकायत दर्ज कराने.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं. मेरा घर पूरा गंदा पड़ा है. मैं मेड भी हायर नहीं कर सकती. क्योंकि मेरे घर में दूसरों की 'प्लांटेड' मेड जानबूझकर आई थीं, जिन्होंने मेरे घर में चोरी और दूसरे गलत काम किए थे.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

सब कुछ मुझे खुद करना पड़ रहा है. मेरे घर के दरवाजे पर आकर लोग परेशान करते हैं. मैं अपने ही घर में परेशान हूं. प्लीज कोई मेरी मदद करो.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

तनुश्री की ये हालत फैंस से भी देखी नहीं जा रही, वो उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इसे सिम्पैथी गेन का ड्रामा बताते हुए कह रहे हैं कि अब बंद भी करो.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

दरअसल, तनुश्री ने एक्टर नाना पाटेकर पर मीटू मूवमेंट के तहत आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान पाटेकर ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न किया था.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

10 साल बाद, 2018 में, तनुश्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामला सुर्खियों में आ गया. हालांकि पुलिस को नाना के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial