अजय देवगन की 'ऑनस्क्रीन बेटी' देगी बेटे को जन्म! डिलीवरी से पहले किसने किया दावा?

24 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तनुश्री दत्ता बहुत जल्द मौसी बनने वाली हैं. बहन इशिता के पहले बच्चे को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं.

मां बनने वाली हैं इशिता

एक इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया कि उन्हें गट फीलिंग है उनकी बहन इशिता बेटे को जन्म देंगी.

अब घर में बेटा आएगा या बेटी, ये तो बहुत जल्द पता ही चल जाएगा. देखते हैं मौसी का कहा कितना सच होता है.

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया कि उन्हें बहन की प्रेग्नेंसी के बारे में पता नहीं था. इशिता की बेबी बंप में फोटो देख वो हैरान हुई थीं.

तनुश्री का कहना है वो इशिता और वत्सल को बच्चा होने के बाद बेबी का नाम सुझाएंगी. अभी पूरा घर इशिता की डिलीवरी के इंतजार में है.

पिछले दिनों ही इशिता का बेबी शावर हुआ था. करीबी दोस्तों और परिवारवालों ने इसे अटेंड किया था. वहां तनुश्री को भी स्पॉट किया गया था.

ब्लू सूट में तनुश्री दत्ता काफी खुश दिखीं. उनके चेहरे की स्माइल बता रही थी कि वो मौसी बनने के लिए कितनी एक्साइटेड हैं.

इशिता शादी 6 साल बाद प्रेग्नेंट हुई हैं. वे और वत्सल पेरेंटहुड के लिए एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर करती हैं.

इशिता कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें अजय देवगन की मूवी दृश्यम 2 में देखा गया. वे एक्टर की बेटी के रोल में थीं.