'मुझे सुशांत की तरह...', हैरेसमेंट से परेशान तनुश्री-नौकरानी ने छोड़ा काम, किसने की साजिश?

25 July 2025

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मुश्किल फेज से गुजर रही हैं. उनका दावा है उन्हें अपने ही घर में सालों से हैरेस किया जा रहा है.

तनुश्री लेंगी पुलिस की मदद

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

इसका सबूत दिखाते हुए तनुश्री ने एक वीडियो शेयर था. दूसरे एक वीडियो में वो रोते बिलखते हुए मदद की गुहार लगाती हुई दिखीं.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

अब एक्ट्रेस हैरेसमेंट के खिलाफ पुलिस की मदद लेने वाली हैं. तनुश्री ने मीडिया संग बातचीत में बताया कि वो अपनी पूरी कहानी पुलिस को बताएंगी.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

उन्होंने कहा- मैं मंडे को पुलिस स्टेशन जाऊंगी. मेरे साथ वकील और कुछ दोस्त भी होंगे. मैं लिख कर लेकर जाऊंगी. बहुत सारी चीजें हैं. मैं कुछ भूलना नहीं चाहती.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

5 साल में जो कुछ हुआ, वह सब लिखूंगी और लेकर जाऊंगी. सुशांत सिंह राजपूत के साथ जो हुआ, मेरे साथ भी वैसा ही हो रहा है.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

एक्ट्रेस ने कहा- एक लॉबी है जो मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है. मेरे घर पर मेड ने अचानक से आना बंद कर दिया है.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

मेड ने मुझे बताया कि वॉचमैन कहता है सीढ़ियों से जाओ, इसलिए मैं नहीं आ रही थी. बाद में पता चला अचानक से कोई नई सिक्योरिटी कंपनी आई थी.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

तनुश्री दत्ता ने दूसरे एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी जान को खतरा है. सुशांत की तरह उन्हें भी मारने की कोशिश हो रही है.

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial

एक्ट्रेस का दावा है जबसे उन्होंने मीटू मूवमेंट के तहत नाना पाटेकर के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है, उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनके घर की जासूसी हो रही है. (इनपुट- दीपेश त्रिपाठी)

Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial