27 JULY 2025
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपने साथ हो रही हैरेसमेंट की घटनाओं का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी मेंटल हेल्थ बिगड़ रही है. 2018 से उन्हें परेशान किया जा रहा है.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
अब एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया जहां वो बताती है कि मेंटल हेल्थ बिगड़ने लगे तो अपने मन पसंद का खाना खाओ, जैसे कि मैं मटन खाने वाली हूं.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
तनुश्री का सावन के महीने में मांसाहार खाना यूजर्स को नाराज कर गया, उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा. लेकिन एक्ट्रेस ने भी इसका सटीक जवाब दिया.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
तनुश्री ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने सावन का व्रत रखा था और शाम 7 बजे इसे तोड़ा, व्रत खोलने के लिए उन्होंने चावल, काली दाल और मटन का भोजन किया.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
ये कॉम्बिनेशन उनके अनुसार उनकी दिमागी सेहत के लिए सबसे अच्छा है और बंगाली होने के नाते ये उनके कल्चरल बैकग्राउंड और आयुर्वेदिक न्यूट्रिशन दोनों के हिसाब से ठीक है.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
ऐसा उपवास मेरे लिए सबसे अच्छा काम करता है. उपवास भी हो जाता है, उपवास से मानसिक शक्ति भी बढ़ती है, फिर व्रत खोलने में मैं हाई प्रोटीन और पौष्टिक भोजन भी ले लेती हूं ताकि शरीर भी हमेशा बेहतरीन बना रहे.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
जहां फैंस ने तनुश्री के बैकग्राउंड, कल्चर को समझते हुए उनकी तारीफ की, वहीं यूजर्स उनके पीछे पड़ गए और उन्हें ताने देने लगे कि सावन में मांस खा रहे हो और सावन के व्रत की बात करते हो.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
इस तरह के कमेंट्स पढ़कर तनुश्री भी चुप नहीं रहीं, उन्होंने कहा- बंगाल में सारे उपवास इसी तरह होते हैं. हम शाम तक सिर्फ पानी पीकर उपवास रखते हैं, फिर सूर्यास्त के बाद देवी को भोग में दिया गया बकरी का मांस खाते हैं.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
हर संस्कृती अलग तरह की होती हैं, इसलिए कोई फैसला या आलोचना नहीं करनी चाहिए, पूरा वीडियो देखें और फिर कमेंट करें. आ गए हैं धार्मिक लोग अपनी बुरी और फैसलों वाली सोच के साथ.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial