23 July 2025
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मुसीबत में हैं. मंगलवार रात को उन्होंने रोते-बिलखते हुए अपना एक वीडियो इंस्टा पर पोस्ट किया उसमें बताया कि उन्हें हैरेस किया जा रहा है.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
कौन उनका उत्पीड़न कर रहा है, इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है. एक्ट्रेस ने मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है वरना काफी देर हो जाएगी.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
अब एक्ट्रेस ने इंस्टा पर नया वीडियो शेयर कर दिखाया कैसे उन्हें परेशान किया जाता है. वीडियो में जोर से किसी सायरन के बजने की आवाज आ रही है.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
कैप्शन में तनुश्री ने लिखा- ऐसी जोर की आवाजें अक्सर मेरी छत और दरवाजे के बाहर से आती है. मैं ये सब 2020 से झेल रही हूं.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
बिल्डिंग मैनेजमेंट को इसकी शिकायत कर मैं थक गई हूं. कुछ सालों पहले मैंने सारी उम्मीदें ही छोड़ दी है. अब इस शोर के साथ मैंने जीना सीख लिया है.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
मैं हेडफोन लगाकर हिंदू मंत्र सुनती हूं ताकि माइंड डाइवर्ट कर सकूं. आज मेरी तबीयत खराब थी. पिछले 5 साल से तनाव और बेचैनी होने की वजह से मैं क्रॉनिक फैटीग सिंड्रोम से जूझ रही हूं.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
तनुश्री ने आगे लिखा- ये आवाज पूरे दिन रात आती है. सोचिए मैं क्या कुछ नहीं झेल रही हूं. और भी बहुत कुछ है, जो मैं FIR में मेंशन करूंगी.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
इससे पहले वीडियो शेयर कर तनुश्री ने कहा कि उन्हें 2018 से हैरेस किया जा रहा है. अब वो इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हैं. अंत में उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर मीटू के तहत शारीरिक दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि एक्टर ने इन बातों का खंडन किया था.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial