तलाकशुदा हीरोइन को गुपचुप किया डेट? अफवाह ने दोस्ती में डाली दरार, एक्टर बोला- मेरी चुप्पी....

23 June 2025

Credit: Instagram

एक्टर तनुज विरवानी का नाम एक वक्त पर जेनिफर विंगेट संग जुड़ा था. दोनों ने सीरीज कोड M में साथ काम किया था.

तनुज का अफेयर

दोनों का बॉन्ड और केमिस्ट्री देख यूजर्स का मानना था उनका अफेयर चल रहा है. अफवाहों से तंग आकर तनुज ने चुप्पी भी तोड़ी थी.

सालों बाद फिर तनुज ने इस रूमर पर रिएक्ट किया है. BollywoodShaadis संग बातचीत में तनुज ने जेनिफर संग रिश्ते का सच बताया है.

तनुज के मुताबिक, पहले उन्होंने इन अटकलों पर रिएक्ट नहीं किया था. लेकिन फिर उन्हें लगा उनकी चुप्पी को ग्रांटेड लिया जा रहा है.

वो अपनी लाइफ को लेकर ओपन रहे हैं. उन्हें चीजों को फिल्टर करना पसंद नहीं है. वो कहते हैं- जेनिफर और मैं बस दोस्त थे.

हमारा साथ में अच्छा रिश्ता था. हम दोनों ने कोड M सीरीज के कई सीजन्स में काम किया था. लेकिन फिर मैंने देखा कि अफेयर की न्यूज की वजह से हमारी दोस्ती में तनाव आने लगा है.

तब मैंने सोचा कि सबको चुप कराना जरूरी है. अगर मैं जेनिफर संग कोई फोटो डालूं, तो लोग कहते हैं हम साथ थे.

तनुज ने माना कि जब आप चीजों को उनके संदर्भ से बाहर ले जाते हो, तो अच्छा नहीं रहता है. वो शादी के बाद भी ये कबूल करते हैं कि उनका जेनिफर संग रिलेशन नहीं था.

तनुज हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. उनकी एक बेटी है. वो एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे हैं. वहीं जेनिफर की शादी करण सिंह ग्रोवर संग टूटी थी. वो तलाकशुदा हैं.