18 JUNE 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर तनुज विरवानी ने बताया कि उनके स्पॉट बॉय ने उनके साथ धोखा किया और घर से लाखों की चोरी करके फरार हो गया.
HT से बातचीत में तनुज ने कहा कि ये मेरे लिए बेहद दुखद पल है. वो सिर्फ मेरा स्पॉट बॉय नहीं था. वो तो परिवार जैसा था. 2015–2016 से, इनसाइड एज के दिनों से हमारे साथ था.
वो हमारे साथ रहता था, हमारे साथ खाता था, हमारे साथ सफर करता था. मैंने हमेशा घर में सभी को बराबर समझा है. चाहे वो स्टाफ हो या परिवार, कभी कोई फर्क नहीं किया.
तनुज ने आगे कहा कि पहले एक जैकेट गायब हुई, फिर मेरे पापा की कुछ महंगी घड़ियां. हम हाल ही में यूके ट्रिप से लौटे थे, और जो करंसी हम लाए थे वो भी गायब हो गई.
हम ऐसे लोग नहीं हैं जो घर में ताले लगाकर चीजें रखते हैं. हमारे घर में हमेशा एक भरोसे का माहौल रहा है. ये सिर्फ चीजों की चोरी नहीं है, ये विश्वासघात है.
तनुज ने चिंता जताते हुए कहा कि मेरे घर में मेरी छोटी बच्ची है, मेरी पत्नी है, मेरी मां है- सब रहते हैं. आप ऐसा इंसान नहीं रख सकते जो नशे में हो, चीजें चुरा रहा हो और आपके परिवार के आस-पास घूम रहा हो. ये डरावना है.
हम जुहू में एक स्टैंड-अलोन बंगले में रहते हैं. ये कोई गेटेड कम्युनिटी नहीं है. रोज अखबारों में आप अपराध की खबरें पढ़ते हैं, लेकिन जब ऐसा कुछ आपके अपने घर के अंदर होता है, तो उसका असर अलग होता है.
तनुज ने बताया कि उन्हें इस घटना पर गुस्सा से ज्यादा दुख महसूस हो रहा है. वो बोले- मैं इकलौता बेटा हूं, और मैं अक्सर गहरे रिश्ते बना लेता हूं. वो मेरे साथ हर जगह गया- लंदन, सिंगापुर, दुबई, बैंकॉक.
मैंने उसका पासपोर्ट बनवाया था. मैंने हमेशा उसे इज्जत और अपनापन दिया. मुझे गुस्से से ज्यादा दुख और निराशा हुई है. तनुज ने बताया कि उन्होंने पुलिस में कम्प्लेंट कर दी है.