'तलाक देकर दूसरी बीवी...', यूट्यूबर की 2 शादियों पर भड़की एक्ट्रेस, बोली- अगर...

4 July 2024

Credit: Tannaz, Armaan

यूट्यूबर अरमान मलिक, दोनों बीवियों के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में आए. हालांकि, पहली पत्नी पायल मलिक शो से आउट हो चुकी है.

अरमान पर भड़कीं तनाज

पर लगता है कि ऑडियन्स को तीनों की तिकड़ी कुछ खास पसंद नहीं आई. साथ ही अरमान को कई लोगों ने दो शादियां करने को लेकर जमकर ट्रोल भी किया.

अरमान को ज्यादा सेलेब्स ने भी खरी-खोटी सुनाई. इनमें से एक एक्ट्रेस तनाज ईरानी भी रहीं. तनाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अरमान को दो शादी करने को लेकर लताड़ा.

तनाज ने कहा- मैं अरमान के बारे में कोई फीलिंग नहीं रखती हूं. मुझे लगता है कि अरमान भूल चुके हैं कि वो इंसान हैं. और सोसायटी में एक ही बार शादी की जाती है. 

"मुझे लगता है कि वो खुद को एनिमल समझते हैं. पहली पत्नी है. दूसरी लड़की के लिए फीलिंग्स आ जाती हैं और वो पहली के होते हुए दूसरी शादी कर लेते हैं."

"दूसरी पत्नी को लेकर घर आ गए. अगर आपमें दम है तो आपको अपनी पहली बीवी को आकर बोलना चाहिए था कि मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं. दूसरी शादी कर रहा हूं."

"ये गलत है कि आपने दो बीवियां रखी हुई हैं. ऐसा नहीं होता है जैसा अरमान ने किया. मुझे समझ नहीं आता कि ये दोनों बीवियों ने साथ रहना एक्सेप्ट क्यों किया."