तलाकशुदा एक्ट्रेस ने 7 साल छोटे एक्टर से रचाई थी शादी, मिले ताने, बोली- लोगों की सोच...

4 June 2025

Credit: Instagram

तनाज ईरानी टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी हेडलाइंस में रहती हैं. 20 साल की उम्र में उन्होंने उम्र में 18 साल बड़े फरीद कुरीम से शादी की थी.

दूसरी शादी पर बोलीं तनाज 

शादी के बाद उन्होंने बेटी जियान को जन्म दिया. बेटी के जन्म के कुछ समय बाद तनाज और फरीद के बीच दूरियां आने लगी. इसके बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

तलाक के कई साल बाद तनाज की जिंदगी में बख्तियार ईरानी आए और दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया. ये जानते हुए कि तनाज उम्र में बख्तियार से 7 साल बड़ी हैं, दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ा.

कुछ समय तक लिव-इन में रहने के बाद तनाज और बख्तियार ने शादी कर ली. शादी के बाद कपल दो बच्चों के पेरेंट बने. देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में तनाज ने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर बात की.

उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्हें इस बात का अफसोस हुआ कि उन्होंने अपने से 7 साल छोटे इंसान से शादी रचाई? इस पर एक्ट्रेस कहती हैं- नहीं.

'मेरा मानना है कि आप शादी के लिए परफेक्ट पार्टनर मत ढूंढ़ो, आप खुद किसी के लिए परफेक्ट बनो. बख्तियार मुझसे उम्र में 7 साल छोटे हैं और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.'

'कई लोगों ने ताने भी दिए. कहा कि तुम ये बात किसी को मत बोलना. जब मेरी बेटी हुई, तभी कहा गया था कि किसी को मत बताना तुम्हारी बेटी है. वरना इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा.' 

'उस समय ये सारी चीजें बहुत होती थीं. लोगों ने मुझसे शादी को लेकर बहुत कुछ कहा, लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी. वही किया, जो मुझे सही लगा.'

'मैं किसी को जज नहीं करती. अगर मैं आपसे आपके पैसे नहीं ले रही, तो आपकी राय क्यों लूंगी. ये उनकी सोच है, उन्हें सोचने दीजिए. मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.'